Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

देश की युवा पीढ़ी उद्यमशील बनकर रोजगार सृजन करेः कुलपति टंकेश्वर

दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि देश की युवा पीढ़ी नौकरी की तो चाह रखे लेकिन साथ ही उद्यमशील बनकर अपने लिए व दूसरों के लिए रोजगार का सृजन भी करे।21वी संदी के दौर में भारत की युवा शक्ति से यही अपेक्षा है। भारत के युवा जब नए-नए स्टार्टअप पर काम करेंगे तो इसे वे स्वयं व देश भी आगे बढ़ेगा। कुलपति ने अपने ये विचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कुलपति ने कहा है कि इंडक्शन प्रोग्राम विद्यार्थियों को आगामी सत्र में पढ़ाए जाने वाले विषयों से अग्रिम परिचय कराता है। कुलपति ने कहा कि उद्यमशील बनने के लिए युवाओं में रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को दूसरों के प्रति संवेदनशील, सदैव सतर्क, अपने काम के प्रति दृढ़ निश्चय लगन से कार्यरत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल कौशल हासिल करना ही काफी नहीं है बल्कि कौशल को अच्छे से प्रयोग करना जरूरी है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राज्य सभा चैनल के सीईओ राहुल महाजन ने कहा कि लोग आज भी पब्लिक ब्रॉडकास्टर जैसे कि दूरदर्शन और आकाशवाणी पर भरोसा करते हैं। विश्वसनीयता का दूसरा नाम लोक प्रसारक है। भारत जैसे देश में आज भी पब्लिक ब्राडकास्टर बेशक सर्वप्रथम नहीं परन्तु तथ्यपरक सूचना देते हैं। वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने सूचना के प्रयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सूचना प्रेषक और सूचना प्राप्तकर्ता पर सूचना का उपयोग निर्भर करता है। पीआर गुरु सुरेश गौर ने जनसंपर्क के क्षेत्र में अवसर एवं चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने जनसंपर्क में कुशलता प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क एक विस्तृत शब्दावली है जिसके अंतर्गत मुख्यता कम्युनिटी रिलेशंस और क्राइसिस मैनेजमेंट जरूरी है।
हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन विभाग के डॉ. अनूप यादव ने विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं पर्यावरण सरंक्षण में मीडिया की भूमिका के बारे में जागरूक किया। वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक आनन्द ने वर्तमान समय में रिपोर्टिंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में मीडिया प्लैटफॉर्म्स बढ़ने के साथ साथ रिपोर्टर्स की संख्या में भी बहुत अधिक वृद्धि हुई है इससे बहुत सी चुनौतियां भी उत्पन्न हुई है परंतु चुनौतियों के साथ ही अवसर होते हैं। विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के शोधार्थी परमजीत ने स्ट्रैस मैनेजमेंट पर चर्चा की। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने सभी मेहमानों का स्वागत किया व इंडक्शन कार्यक्रम में शामिल होकर विभाग के विद्यार्थियों से अपने अनुभव एवं कौशल सांझा करने के लिए उनका आभार जताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. आलेख नायक, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ.भारती बत्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रक का संचालन शोधार्थी गौरव जोशी ने किया।