फुस के घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक
भगवानपुर हाट (सीवान)थाना क्षेत्र के सहसरॉव गांव में मंगलवार की रात्रि ग्यारह बजे आगलगी में फुस का घर जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसकी सूचना अज्ञात है।आग की लपट देख जब तक लोग जगते आग की लपटों ने झोपड़ी को जलाकर राख कर दिया। घर के मालिक गौतम महतो ने अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है।सीओ को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि आग लगने से उसमे रखा साइकिल,अनाज,बिछावन,कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति जल गया है।जिससे भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। उन्होंने तत्काल आपदा राहत से मांग की है।इस सम्बंध में सीओ युगेश दास ने हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है ताकि जल्द से जल्द राहत दिया जा सके।स्थानीय बीडीसी सदस्य सुनील ठाकुर और वार्ड सदस्य द्वारा पीड़ित के आवेदन को सही ठहराया गया है।