Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

कुलपति ने किया ’नैनोबायोएनालिटिकल अप्रोच टू मेडिकल डायग्नोस्टिक्स’ पुस्तक का विमोचन

पुस्तक का विमोचन करते कुलपति

हरियाणा:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के जैैवरसायन विज्ञान विभाग के आचार्य प्रो. पवन कुमार मौर्य व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी की डॉ. प्रांजल चंद्रा द्वारा संपादित पुस्तक ’नैनोबायोएनालिटिकल अप्रोच टू मेडिकल डायग्नोस्टिक्स’ का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया।

पुस्तक के संपादकों की प्रशंसा करते हुए प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह पुस्तक अकादमिक पेशेवरों के साथ-साथ जीवन विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों,शोधार्थियों एवं चिकित्सा पेशेवरों के लिए भी काफी प्रासंगिक है। पुस्तक की पहली प्रति प्रो. टंकेश्वर कुमार को भेंट करते हुए, पुस्तक के संपादक प्रो. पवन कुमार मौर्य ने कहा कि यह पुस्तक चिकित्सा निदान के लिए पारंपरिक जैव रासायनिक और आधुनिक, संयुक्त नैनो-दृष्टिकोण दोनों को शामिल करती है। इस अवसर पर प्रो. प्रकाश बाबू, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय; प्रो. सुनीता श्रीवास्तव और वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार भी उपस्थित रहे।