Homeकरियरविश्वविद्यालयहरियाणा

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने शुरू किया फीस का ऑनलाइन भुगतान


हकेंवि, महेेन्द्रगढ़ में वर्तमान सत्र से सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान प्रणाली शुरू की गई है। छात्र/उम्मीदवार किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म या कार्ड का उपयोग करके शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। छात्रों को इसके लिए रसीद भी मिलेगी और वे ऑनलाइन अपना शुल्क रिकॉर्ड भी देख सकेंगे। विश्वविद्यालय में इसके लिए मोबाइल ऐप भी शुरू करने का विचार किया जा रहा है।


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक सहायता के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए धीरे-धीरे सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा। इस दिशा में आईआईटी कानपुर के सहयोग से इस सत्र से वृहस्पति लर्निंग प्रबंधन प्रणाली का भी उपयोग करने के लिए प्रयास जारी है। इससे शिक्षकों और छात्रों के बीच शैक्षणिक संबंध और मजबूत होंगे।