Homeदेशबिहार

परिवार नियोजन के बारे में प्रचार कर लोगों को किया जागरूक

महाराजगंज सीवान देश में बढ़ रहे जनसंख्या वृद्धि दर पर नियंत्रण पाने के उदेश्य से आम जनता में जागरूकता लाने के लिए परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 11 से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवारा मनाया जा रहा है जिसकी सफलता के लिए विभाग द्वारा संचालित सारथी जागरूकता रथ को अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सारथी जागरूकता रथ प्रखंड के तक्कीपुर सिकटिया बलऊ बलिया रिसौरा आदि पंचायतों का भ्रमण कर लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा। सारथी जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं परिवार नियोजन से संबंधित योजनाओं जैसे पुरुष नसबंदी,महिला बंध्याकरण,विवाह के समय कन्या की उम्र,पहला बच्चा से दूसरे बच्चे के बीच का अंतर एवं परिवार नियोजन के लाभ लेने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सारथी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने कहा कि सुखी जीवन जीने के लिए लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं परिवार नियोजन कार्यक्रम के फायदे को उठाने की अपील की। मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंह केयर इंडिया के फहीम अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे