Homeबिहार

रॉयल बंगाल टाइगर का हमला दो युवक ज़ख्मी

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत गौनाहा प्रखण्ड स्थित सहोदरा थाना क्षेत्र के कामता राजपुर गाँव के दो किशोर पर बुधवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे रॉयल बंगाल टाइगर का हमला हुआ। बताया जाता है कि पुष्टम माँझी 16 वर्ष और मिथिलेश पासवान 17 वर्ष दोनो अपने घर से कुछ दूरी पर रहे होंगे की अचानक बाघ ने हमला कर दिया, पुष्टम माँझी के गले पर पंजा मारा तो वह टाइगर से भीड़ गया जबकि मिथिलेश दूसरी ओर से बाघ पर हमला किया।

पुष्टम की अंगुली बाघ ने काट खाया, दोनो की शोर पर पहुंचे ग्रामीणों को देख बाघ खेत की ओर भाग गया। दोनो घायलों को नरकटियागंज अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। अनुमण्डलीय अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार पुष्टम के कण्ठ को बाघ ने निशाना बनाया लेकिन वह बच गया और खतरे से बाहर है। मिथिलेश के पैर में जख्म है। ग्रामीणों ने पुष्टम और मिथिलेश की हिम्मत की सराहना व प्रशंसा करते नहीं थक रहे, जिन्होंने बाघ से लड़कर एक दूसरे की जान बचाई है। घनी आबादी वाले बस्तियों में रॉयल बंगाल टाइगर की आहट से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।