बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत,गांव में मातम
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के नगवां नालबंद टोला एक 23 वर्षीय युवक शुक्रवार की रात्रि में बिजली के संपर्क में आने से मौत हो गयी है।मृत युवक कदम मिया का पुत्र इनुस मिया बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है रात्रि में बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से युवक फेका गया।जब परिजन युवक गिरते देख उठाकर आननफानन में इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में इलाज के लिए गए जहाँ चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी युवक के परिजनों ने इलाज के लिए सीवान ले कर चले गए। सीवान में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक दो भाई में छोटा है।एक वर्ष पूर्व सारण जिला के पोजी परसा गांव के मुन्नी खातून के साथ शादी हुई थी।शनिवार की सुबह में युवक के शव को पोस्टमार्टम कर रिस्तेदार जैसे ही गांव पहुचे की परिजनों को रोने धोने के चीत्कार से गांव में मातम छा गया। पत्नी मुन्नी खातून,विधवा माता मदीना खातून पुत्र के शव से लिपट कर रोने लगी जिससे उपस्थित लोगों डबडबा गए।
विधवा माता का एकमात्र सहारा था इनुस
इनुस अपने दो भाइयों में छोटा होने के साथ एकमात्र विधवा माता का बुढ़ापे का सहारा था।मृत युवक घर रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था जबकि बड़ा भाई गांव में ही रहता है लेकिन कोई काम नहीं करता है। युवक के पिता का लांच वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जिससे युवक के असामयिक मृत्यु से विधवा मदीना खातून व पत्नीक ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है।