Homeबिहार

आंगन में दीवाल जुड़वाने को लेकर हुई खूनी संघर्ष में पांच घायल

भगवानपुर हाट (सिवान)थाना क्षेत्र के सहसरॉव पंचायत के चक्रवृद्धि गांव में आंगन में दीवाल जुड़वाने को लेकर हुई खूनी संघर्ष में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पंचों घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में प्रथम पक्ष से सद्दाम हुसैन 23 वर्ष ,जलालुद्दीन 60 वर्ष दोनों पितापुत्र है जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में भी पितापुत्र सब्बीर हुसैन,सकील अहमद व पिता नसरुद्दीन घायल हुए है।

प्रथम पक्ष के घायल सद्दाम हुसैन को माथे से गंभीर चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि इन दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी। लेकिन विबाद नहीं सुलझा। शनिवार के सुबह दूसरे पक्ष ने आंगन में अधिक जमीन पकड़ कर दीवाल खड़ा कर रहा था। अधिक जमीन पकड़ दीवाल खड़ा करने की सूचना पुलिस को देकर घर गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष पर हमला कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों से खूनी संघर्ष हुआ। दोने पक्ष आपसे में सहोदर भाई व इनकी पत्नी बहन बतायी जा रही है।खबर प्रेषित होने तक किसी पक्ष से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।