Homeबिहार

भगवानपुर प्रखंड परिसर का सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील

भगवानपुर हाट (सिवान)स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे का सड़क हुआ गड्ढे के तब्दील। प्रखंड मुख्यालय में एनएच 331 से निकल कर प्रखंड कॉलोनी से होकर विद्युत सब स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क गढ़े में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर स्थानीय प्रशासन के मुखिया बीडीओ का आवास,बीआरसी भवन,मनरेगा भवन,कौशल विकास सेंटर,पशु चिकितशालय,ई किसान भवन तथा राज्य खाद्य निगम का गोदाम है।यह सड़क पूरी तरह से टूट कर गढ़े में तब्दिल गयी है।

इस गड्ढे में तब्दील सड़क के बीचोबीच तीन से लेकर पांच फीट गहरे तक का गड्ढा बना हुआ है। जिससे कभी भी इस गड्ढे में फस कर आने जाने वाले लोगों के साथ घटना घट सकता है। वही  चार पहिया वाहन किसी तरह से हिचकोले खाते हुए निकल जाती है,जबकि कब गढ़े में वाहन फस जायेंगे कहना मुश्किल है।बाइक व  पैदल तो कोई जा ही नहीं सकता क्योकि की सड़क पर व सड़क के दोनों किनारे जल जमाव हो गया है।इस सड़क से पंचायत प्रतिनिधियों,से लेकर स्थानीय विधायक व अधिकारी तक इससे गुजरते है परन्तु किसी ने इसके निर्माण की बात नहीं सोची है। इस सड़क से बिजली और किसान की समस्या को लेकर अब कोई विभाग के कार्यालय में सड़क खराब होने से जाना ही नहीं चाहता है। इन सभी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक परेशान है। प्रखंड प्रशासन को चाहिए कि अपने संसाधन से इस सड़क को तत्काल ठीक कराये ताकि लोगों को हो रहे परेशानी से निजात मिल सके।