Homeबिहार

अमर नाथ को लियो क्लब का अध्यक्ष तो आलोक को सचिव बनाया गया


छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन नए सत्र 2019-20 हेतू लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी एवं सदस्यों की मौजूदगी में की गई ।नए सत्र हेतू सर्वसम्मति से लियो अमरनाथ को अध्यक्ष, लियो आलोक गुप्ता को सचिव एवं लियो संदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया । वर्तमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रोटोकौल के अनुसार क्लब का नया सत्र प्रतिवर्ष 01 जुलाई से शुरु होता है ।

उन्होनें कहा कि चयनित नए पदाधिकारी 01 जुलाई से अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे एवं मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे साथ हीं बताया कि  वह स्वंय एक ऊर्जावान सद्स्य के रूप में आगे क्लब के साथ बने रहेंगे एवं अपने अनुभव के आधार पर क्लब के पदाधिकारियों का सहयोग करेंगे ।उक्त अवसर पर डा द्विवेदी ने कहा कि लियो अमरनाथ हमेशा से क्लब के प्रति अपना सकारात्मक सोच रखते हैं एवं काफी ऊर्जावान समाजसेवी हैं एवं उन्हें एवं उनकी टीम को नए कार्यकाल की सफल शुरुवात हेतू वह अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं ।

वहीं उन्होने वर्तमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव को भी एक बेहतरीन एवं सफल कार्यकाल की समाप्ती हेतू बधाई दिया ।
उक्त मौके पर क्लब के चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, संदीप गुप्ता आदी सभी सद्स्य मौजुद थें ।उक्त जानकारी लियो पी आर ओ आलोक गुप्ता ने दी ।