भीम आर्मी के युवाओं ने भारत बंद के समर्थन में दिया धरना
भगवानपुर हाट प्रखंड (सीवान) मुख्यालय भगवानपुर बाजार मंदिर चौक के पास एनएच 331 पर देश व्यापी भीम आर्मी के आह्वान पर बंदी के समर्थन भीम आर्मी के युवाओं ने दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन से बाजार में दो घण्टे तक दोनो तरफ सवारी गाड़ी को आनेजाने में कठिनाइयों को सामना करना पड़ा। धरना में शामिल भीम आर्मी के युवाओं द्वारा ओबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाप्त किए जाने के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी किए गए। जबकि केंद्र के द्वारा लाए गए सीएए/एनआरसी/एनआरपी कानून को वापस लेने की मांग करते हुए इसे काला कानून बताया ।
इस मौके पर लालबाबू कुमार,हरेन्द्र मांझी,अजय कुमार,राजकुमार राम,विकास कुमार राम,अनिल पासवान, राजद नेता अशोक राय,राजद नेता रविन्द्र राय,आलमगीर खां, नागेन्द्र राम,जफर अली,गुलाम आलम,सोनू पासवान,लक्ष्मण राम,श्रवण कुमार शाहिद सैकड़ों लोग शामिल थे।धरना में शामिल भीम आर्मी के युवा