भगवानपुर बाजार में नए पांच कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद बाजार सील
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में शुक्रवार एक शिक्षक, तीन दुकानदारों सहित पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शाम में बाजार को सील कर दिया गया। डीएम के आदेश पर सीओ युगेश दास ने मुख्यालय बाजार को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर पूरा बाजार सील करा दिया। उन्होंने लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कर कहा कि अगले आदेश तक बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने दुकानों को बंद कराते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चोरी-छिपे दुकान चलाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकान खुले पकड़े जाने पर दुकान को सील कर जुर्माने का साथ प्रथमिकी दर्ज कराया जाएगा। बंद के दौरान केवल दवा की दुकानें, पोस्टऑफिस, बैंक, एटीएम व अस्पताल हीं खुलेंगीं। सब्जियों व किराना की दुकानें भी बंद रहेंगी। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में कैम्प लगाकर शुक्रवार को 168 लोगों की जांच की गई थी। इसमें 11 पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें भगवानपुर के पांच, जिसमें बाजार के तीन दुकानदारों व एक शिक्षक सहित 11 लोग पॉजिटिव पाए गए। दुकानदारों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते हीं प्रशासन ने बाजार की दुकानों को अगले आदेश तक बन्द करा दिया। इसमें पान दुकानदार, चाय दुकानदार, ठेला लगा आम बेंचने वाले दुकानदार शामिल हैं। पांच दिन पहले बाजार का एक सैलून दुकानदार पॉजिटिव मिला था। इसके पहले भी 23 व 24 जुलाई को हुई जांच में बाजार के एक हीं परिवार के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए थे। उस समय से बाजार को सील किया गया था। लेकिन चौदह दिनों की अवधि बीतने के बाद फिर तीन दुकानदारों सहित 11 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने पर सीओ ने बाजार को बंद करा दिया है।