Homeदेशबिहारराजनीति

सांसद ने सामुदायिक किचेन का निरीक्षण कर कहा गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों के पीड़ा को बांटने तथा उनकी तत्काल की स्थिति का अवलोकन करने महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को मोरा भगवानपुर मुख्य सड़क पर सहसरॉव में बाढ़ के पानी से कटे सड़क निरीक्षण कर पुल निर्माण कराने की स्वीकृति बात कही। इसके बाद उन्होंने में तीन सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया तथा बाढ़ प्रभावितों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।उनकी तत्काल समस्या को सुनी तथा अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया । सांसद ने कहा बाढ़ तथा कोरोना को प्राकृतिक विपदा है ।इस संकट के घड़ी में सभी को मिलकर लड़ना है। उन्होंने नगवां , हसनपुरा तथा मराछी में चल रहे सरकारी सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की अधतन जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्य निर्देश दिया । बाढ़ पीड़ितो ने मवेशियो के चारा का संकट उत्पन्न हो जाने की भी बात कही । सांसद ने कहा कि पीड़ितो के साथ किसी भी तरह भेदभाव करने वाले बख्से नहीं जाएंगे । उन्होंने बाढ़ पीड़ितो को आश्वासन दिया कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगा । बाढ़ पीड़ितो के स्वास्थ्य की जांच कराने का भी
निर्देश दिया।