विधायक ने महोगनी का पौधा लगा पौधरोपण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
भगवानपुर हाट(सीवान)गुरुवार को मनरेगा योजना के तहत वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घटन स्थानीय विधायक हेमनरायन साह ने महोगनी के पौधा को लगा कर किया। इस कार्यक्रम के तहत बिठुना सरकारी बाजार परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक हेमनारायण साह ने किया। यह कार्यक्रम विश्व पौधरोपण दिवस के अवसर पर मुखिया राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस योजना के तहत सरकारी बाजार व पुस्कालय भवन परिसर तथा मोरा खाप से बिठुना नहर पीच के दोनों किनारे छह सौ पौधे लगाए जा रहे हैं। मौके पर पीआरएस छविकांत कुमार, रामानुज प्रसाद, तकनीकि सहायक अब्दुल मनान अंसारी, सरपंच करुणाकान्त सिंह, उपमुखिया राजेन्द्र सिंह, लेखापाल वीरेन्द्र कुमार, जगदीश महतो,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार पाण्डेय आदि दर्जनों ग्रामीण लोग मौजूद थे।