Homeदेशबिहारविविध

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक में अधिकारियों ने दिया निर्देश

भगवानपुर हाट(सीवान)शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को एसडीओ रोचना माद्री के अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था का पूजा है। पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न करना समाज का दायित्व होता है। उन्होंने किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले को बक्सा नहीं जाएगा ।

बैठक में पूजा पंडाल में बिजली का अस्थाई आपूर्ति के लिए बिजली विभाग से अनुमति लेने का निर्देश दिया। यातायात बाधित किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए । बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि डीजे संचालकों को नोटिस कर उनके विरोध निरोधात्मक करवाई करने । डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा । एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने पूजा पंडाल तक आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा का ध्यान होना चाहिए।असमाजिक तत्व पर प्रशासन का नजर है । पूजा समिति मवालियों पर नजर रखें।बैठक में सीओ रंधीर कुमार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, मनोज साहनी धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।