बुधवार को मुखिया प्रतिनिधि ने कोरोना वायरस के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
बनियापुर (सारण) विश्व मे महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस (covid 19) का दहसत राज्य के पंचायत स्तर तक भी देखने को मिल रहा है। स्थिति की गंभीरता को दूरदर्शी नजरिया से देखते हुए बेडौली पंचायत की जागरूक मुखिया बेबी देवी ने अपने पंचायत की जनता के बीच कोरोना वायरस के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार राम ने बताया कि वार्ड 7 औऱ 8 के लगभग दो सौ घरों में हाथ धोने के लिये साबुन एवं सफाई सामग्री वितरित किया गया।
उन्होंने लोगो से कहा कि सावधान रहने की जरूरत है डरने की नही।सूर्य का तापमान ज्यों ही 27 डिग्री से ज्यादा बढ़ता जाएगा त्यों त्यों पूरे भरत से कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा । वहीं सभी को साफ तरीके से हाथ धोने की विधि भी बताई गई। पंचायत के लोगों में उत्सुकता देखी गयी। सभी ने नारा बुलंद किया :-
बेडौली पंचायत के जनता ने है ठाना ।
कोरोना वायरस को देश मे है हराना ।।
इस मौके पर वार्ड सदस्य राजेश पासवान,अर्जुन महतो, स्याम नारयण माझी देवबली प्रसाद नीलेश कुमार पंडित विजय कुमार अमरेंदर कुमार के साथ पंचायत के लोग मौजूद रहे। यह जागरूकता अभियान अन्य जन प्रतिनिधियों को भी कोरोना के विरुद्ध अभियान चलाने का भी प्रेरणा देता है।
,