हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रोजगार व कौशल विकास पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा एक सप्ताह का रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पढ़ाई के साथ-साथ इस तरहे के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भविष्य विकास के लिए उपयोगी बताया और कहा कि अवश्य ही एक सप्ताह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को कौशल विकास में मदद मिलेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मनीष अरोड़ा प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने व्यक्तिगत विकास के लिए बॉडी लैंग्वेज, व्यावसायिक संचार, धन प्रबंधन, व्यावसायिक नैतिकता, लक्ष्य निर्धारण आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, जीवन कौशल समूह, प्रस्तुति कौशल कार्यस्थल संघर्ष को संभालना, समूह चर्चा,साक्षात्कार कौशल हासिल करना आदि विषयों के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक डॉ. सूरज आर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने विषय के ज्ञान में तो निपुणता हासिल कर लेते हैं लेकिन आज के आधुनिक युग में सफल उन्हें के लिए सॉफ्ट स्किल के बारे में भी जानकारी होना अति आवश्यक है। इन्हीं सॉफ्ट स्किल के महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. आकाश सक्सेना ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दूरगामी प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की उपयोगिता न सिर्फ अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त करने में है अपितु कौशल निर्माण में ये प्रशिक्षण एक प्रमुख घटक है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक डॉ. तरुण , डॉ. कपिल व डॉ. दिव्या ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।