होली मिलन में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाएं
महाराजगंज (सीवान) शहर के निर्मल मैरेज हाॅल में शहर के व्यवसायियों ने होली पर्व के मौके पर होली मिलन का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में लोक गीत के गायकों द्वारा होली खेलल रघुवीरा अवध में होली खेलल रघुवीरा आदि होली के गीतों पर युवा व बच्चों ने खूब झूमें और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाएं व पुआ पकौड़ी आदि पकवान खिला कर होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद, प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र ठाकुर, प्रो.सुबोध सिंह, धर्मनाथ प्र. मोहन कुमार पदमाकर, मुन्ना कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश साह, अजीत कुमार शर्मा, पवन कुमार वार्ड पार्षद मनोज कुमार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष परशुराम सिंह, जगदीश सिंह, शंकर प्रसाद, महामाया प्रसाद, त्रिलोकी कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, जेपी सिंह, रविन्द्र प्रसाद कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा जी आदि उपस्थित थे।