राजद नेता जिला प्रशासन को पत्र लिख महाविद्यालय को कोरोना के लड़ाई में उपयोग करने का किया आग्रह
भगवानपुर हाट (सीवान)महाविद्यालय के प्रचार्य सह राजद नेता रविन्द्र राय ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कॉलेज को कोरोना के रोकथाम के लिए उपयोग करने का आग्रह किया।उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोण वायरस (covid-19) महामारी का रूप ले चुका।
प्राचार्य के नाते चाहूंगा कि भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर हाट, सीवान के कैंपस में 20 कमरा और 5 कमिटी हॉल का सदप्रयोग जांच केन्द्र, अधिक आइसोलेशन वार्ड और बिस्तरो की संख्या बढ़ाने या इस बीमारी से लड़ने के लिए अन्य किसी रूप में हो सके तो इसका उपयोग किया जाए।उन्होंने ने बताया कि पूरी दुनिया आज इस भयावह स्थिति से जूझ रही है।जिसके कारण पूरी मानवता खतरे में पड़ गयी है।