Homeदेशबिहार

सड़क बनी तलाब, जनप्रतिनिधि व अधिकारी नहीं सुनते है ग्रामीणों की बात

महाराजगंज प्रखंड (सीवान) के पोखरा गांव के रामकिशुन मोड़ से पोखरा गांव में जाने वाली पीसीसी सड़क पर नाली के गंदा पानी की जमाव से सड़क तलाब में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाएं व बच्चों को हो रही है। इस संबंध में ग्रामीण राजकुमार साह,धर्मनाथ साह, प्रमोद कुमार पंडित, रोहित साह,प्रेमप्रकाश शर्मा, फूलमति देवी, ललिता देवी, संजय गांधी,दिनानाथ साह जयप्रकाश साह,सुबास साह, बिनोद साह,रविन्द्र साह,मनोज कुमार आदि का कहना है कि जनप्रतिनिधि से लेकर बीडीओ सहित कई अधिकारियों से नाली के पानी की निकासी की बात कहीं गयी सबने कोई न कोई बहाना बना कर टाल देते है।

एक तरफ सरकार गली नाली योजना में लगी तो दूसरी तरफ पोखरा गांव के करीब 90 परिवारों के लिए नाली की पानी का जमवाड़ा जन समस्या बन गयी है। पहले इस वार्ड में सोखता नाली थी जो जहां तहां भर गयी है। इसलिए पक्की नाली बनाने का कार्य शुरू हो गयी है। नाली बनते ही जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी।रमेश यादव, मुखिया ग्राम पंचायत राज पोखरा, महाराजगंज