मैट्रिक के परीक्षा में ग्रामीण बच्चों ने परचम लहराया
भगवानपुर हाट(बिहार)प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों ने मैट्रिक के परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है।बता दे कि मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमे इंद्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसर की छात्रा आरती कुमारी पिता भरथ शर्मा 443 अंक लाकर बालिका वर्ग में प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एसएस उच्च विद्यालय भगवानपुर के इम्तियाज हुसैन पिता अल्ताफ हुसैन 440 विद्यालय में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया है। जबकि बालिका वर्ग में खुशी कुमारी पिता अच्छेलाल प्रसाद 440 लाकर प्रथम स्थान विद्यालय में लायी है।अमन कुमार पिता रामदर्शन पंडित 436 ,ज्योतिरादित्य पिता सतेंद्र प्रसाद 423,माया कुमारी पिता दीपक पटेल 421,प्रियंका चौरसिया पिता कामेश्वर चौरसिया 400,मयंक कुमार 395,प्रियंका कुमारी पिता देवनाथ ठाकुर 392,अनीश कुमार 393,सुभाष कुमार साह पिता मानोज कुमार साह 387 ,रजिया फिरदौस 386,प्रियाराज लक्ष्मी विश्वकर्मा पिता लालबाबू शर्मा 339 है। इन बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक महेश पंडित व मनान अली ने अच्छा प्रदर्शन करने पर खुसी जाहिर करते हुए इन्हें मिठाई खिला कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।उच्च विद्यालय माघर के हिमांशु कुमार पिता रोहित कुमार सिंह 408,महमदा उच्च विद्यालय प्रीति कुमारी 388 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।