Homeदेशबिहारराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया

भगवानपुर हाट(बिहार)राजद के पूर्व विधायक माणिकचंद राय के पुत्र व राजद के प्रदेश महसचिव प्रो रविंद्र राय ने लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया । उन्होंने ने अपने आवास पर गरीब, भूखे, और जरूरतमंदो के बीच राशन वितरण किया। उन्होने कहा कि मुल्क के वंचितों उपेक्षित लांछित पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यको के राजनीतिक उभार और उत्थान के नायक गरीबों के भगवान श्री लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लम्बी उम्र की ईश्वर से कामना किए। इस मौके पर साथ में अभिभावक पूर्व विद्यायक माणिकचंद राय , चंदन कुमार, राहुल चौधरी, मनु यादव, जयप्रकाश राय, राकेश कुमार, बिक्की कुमार, रघुनाथ राय, अखिलेश कुमार राम, अमन कुशवाहा, राहुल गुप्ता, राजू यादव, भरत कुमार, राजेश कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।