पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने पहुँच कर औचक निरीक्षण किया
कुशीनगर गोरखपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता रविवार दोपहर को अचानक पिपराइच थाने पहुँच कर औचक निरीक्षण किया वही जांच के बाद अभिलेखों के रखरखाव मे सुधार का निर्देश तथा लंम्बित मामले के निस्तारण मे तेजी लाने का सुझाव भी दिया। मोटे शिव मंदिर ताजपिपरा मे सावन के अंतिम सोमवार को कावंरियों के भीड़ के साथ ही इद उल अजहा ( बकरीद )के नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा किया ।
औचक निरीक्षण मे थाने परिसर के सफाई व्यवस्था, अभिलेखों व मालखाना तथा असलहों के रख रखाव को देखा व जरूरी निर्देश भी दिया वही 193 मामले की लंम्वित विवेचना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।थाने मे बैठाये गये आरोपियों से पूछताछ की ।
वही पत्रकारों से बात चीत मे कहा कि पुलिस यदि अपना कार्य सही समय से कर लिया तो पब्लिक को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी मतलब अपराध पर अंकुश लग जायेगा जांच के बारे मे बताया कि अभिलेखों मे बहुत कम खामी मिली सुधार का निर्देश दिया गया है उन्होंने यह भी कहा कश्मीर मामले को लेकर पुलिस को चौकन्ना रहने की जरूरत है