एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने ईद की बधाईयां दी
खड्डा कुशीनगर थाना प्रभारी खड्डा संजय कुमार सिंह नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न हुआ ईदु उल जुहा की नमाज. पूरे देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी बकरीद बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत में बकरीद यानी ईद-उल- जुहा के मौके पर कोहरगड्डी बंधु छपरा खेमन छपरा आदि गांवों के मस्जिदों में बच्चों, जवानों और बुजुर्गों द्वारा नमाज अदा की गई. यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने ज़ु-अल-हज्जा की 10वीं तारीख को मनाया जाता है.
इस दिन को कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. पैगंबर इब्राहिम ने अल्लाह के आदेश पर अपने 10 साल के बेटे की कुर्बानी देना कुबूल किया था. तभी से कुर्बानी की परंपरा चली आ रही है. बकरीद का यह त्योहार न केवल हमें सामाजिक कार्यों की राह दिखाता है बल्कि कईं और संदेश भी देता है. बहरहाल, इस मौके पर एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने ईद की बधाईयां दी. साथ ही कोहरगड्डी में पीएसी बल का भी भरपूर सहयोग रहा