Homeदेशबिहार

देश के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई

पानापुर(सारण)प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में संविधान निर्माता व देश के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की129वीं जयंती मनायी गई। इस मौके पर छात्र नेता अनुज कुमार दास ने कहा जिस तरह बाबा साहेब एक अछूत परिवार में जन्मे स्कूली जीवन से लेकर पूरा जीवन असमानता ,छुआ छूत भेद भाव के वावजूद उन्होंने इस देश का संविधान निर्माण कर इस देश का उपकार किया। आज देश के प्रत्येक युवाओं को बाबा साहेब के जीवन से सिख लेकर ही अपने और अपने समाज को बेहतर बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि एक तरफ देश कोरोना जैसी त्रासदी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ संघ भाजपा ब्रिगेड देश मे साम्प्रदायिक उन्माद फैला कर अपनी सभी विफलताओं पर पर्दा डालने का काम कर रहा है ।उन्होंने सरकार से गरीब मजदूरों को भोजन सहित तमाम तरह की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की मांग की।