Homeक्राईमदेशबिहार

18 अगस्त को” वतन विकास संगठन “करेगा धरना-प्रदर्शन

अपहरण सह हत्याकांड के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए

थाना प्रभारी जातीय समीकरण के कारण अभियुक्त को नहीं कर रही गिरफ्तार

महनार(वैशाली)वतन विकास संगठन की पांच सदस्यीय समीक्षा टीम वैशाली जिले के महनार नगर परिषद् की पूर्व अध्यक्षा शाहजहां खातून के घर का दौरा किया।टीम का नेतृत्व संगठन के सुप्रीमों व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अंजारूल हक सहारा कर रहे थे।टीम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयदुल जफर अंसारी,प्रवक्ता आदिल खान,जैनुद्दीन अजमली,मोहम्मद चांद,मोहम्मद इम्तियाज इत्यादि थे।घटना के संबंध मे मृतका की मां शाहजहां खातून व भाई मोहम्मद साबिर एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अमन कुमार सिंह उर्फ शालू अन्य अपराधियों के साथ मिलकर दिन के समय दस बजे 19जुलाई2020को गोली पिस्तौल के बल पर मृतका सोमी प्रवीण का अपहरण कर लिया और रात्रि करीब आठ बजे उसकी हत्या कर लाश कुएं में लाकर फेंक दिया।मृतका के परिवार व अन्य ग्रामीण का आरोप है कि महनार के थाना प्रभारी जातीय समीकरण के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं साथ ही संगठन को लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक भी अभियुक्त का समर्थन कर उसे गिरफ्तारी से बचा रहे हैं।संगठन ने मांग किया है कि 15 अगस्त तक यदि पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा तो 18 अगस्त को महनार के मदन चौक पर चक्का जाम करते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मुस्लिम वोट के दावेदार हैं तो दूसरी तरफ इनके पार्टी के ही विधायक निर्मम हत्या के दोषी को बचाने का काम कर रहे हैं जो खेदजनक है।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता