Homeबिहार

राशि लेकर शौचालय नहीं बनवाने वाले लाभुकों को अंतिम चेतावनी

महाराजगंज सीवान नगर पंचायत क्षेत्र के 567 लाभुकों को नगर पंचायत प्रशासन ने अंतिम चेतावनी जारी की है। केंद्र सरकार के संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इन्होंने प्रथम किश्त की सात हजार पांच सौ रूपया की राशि प्राप्त करने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए इन्हें सात दिनों का समय दिया गया है।

इस दौरान अगर कार्य शुरू नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीते वर्ष 2017 में सर्वे के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के 14 वार्डों की जांच-पड़ताल में कुल 1018 शौचालय विहीन परिवार चिह्नित किए गए थे। इसके बाद नगर पंचायत  प्रशासन ने उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त उपलब्ध कराई गई। इसके बाद लाभुकों द्वारा कार्य शुरू किया गया। इसमें से सभी चयनित लाभुकों ने निर्माण व सत्यापन के बाद राशि भी प्राप्त कर ली। शौचालय निर्माण के सत्यापन के संबंध में नगर पंचायत ने 567 ऐसे लोगों को चिह्नित किया जिन्होंने शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि लेने के बाद भी कार्य नहीं शुरू कराया। इस पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए नगर पंचायत द्वारा वैसे लोगों को नोटिस देकर कार्य कराने को कहा। साथ ही यह भी कहा गया कि सात दिनों के अंदर अगर प्रथम किश्त की राशि लेने वाले लाभुक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराए तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही सरकारी राशि की वसूली जाएगी।

ज्ञात रहे कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में भी शौचालय निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्व में कराया गया था, लेकिन कुछ लाभुक राशि लेकर भी शौचालय नहीं बनवाए। जिनके विरुद्ध अब नगर पंचायत प्रशासन सख्त हुआ है।