रोटरी क्लब छपरा ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
छपरा रोटरी सत्र 2019-20 के प्रथम तिथि 1 जुलाई 2019 को रोटरी क्लब छपरा ने सदर अस्पताल के रक्तकोष में इंडियन रेड क्रास सोसायटी छपरा शाखा के साथ एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया । जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल के द्वरा किया गया । मैनेजर सदर अस्पताल एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा, सचिव ,अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शहजाद आलम,रेड क्रास सचिव जन्नत मसीह,सुमेंश कुमार, सुनील कुमार आरसीसी शामकोरियॉ, अध्यक्ष पवन कुमार रोट्रक्ट आजाद रेड क्रॉस के युवा सचिव सदस्य उपस्थित थे रक्त दाताओं का नाम मंजीत कुमार शहीद अनवर बप्पी कुमार रमेश कुमार रितेश कुमार सिंह सुमेश कुमार विकास कुमार रितिका कुमारी अनूप कुमार भुनेश्वर कुमार प्रिंस कुमार मृणालराज, प्रियाकुमारी सभी ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग्य लिया।
भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे। जिससे समाज का कल्याण हो सके। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन उपाधीक्षक तथा अन्य सदस्य रोटरी एवं रेड क्रास के इस कार्य से बहुत प्रभावित हुए भी अपना काफी समय रक्त शिविर में उपस्थित होकर रक्तदताओ का उत्साह बढ़ाया।