आठवे दिन हड़ताल जारी समान काम का समान वेतन के बीना नही जाएंगे विधालय शिक्षक
बनियापुर (सारण) हड़ताली शिक्षकों ने सामान काम समान वेतन को लेकर हड़ताल के आठवें दिन भी बीआरसी पर धारणा प्रदर्शन किया। धारणा के दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि संघे शक्ति कलियुगे। बताते चलें कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वधान में प्रखंड के नियोजियत शिक्षक बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धारणा के दौरान शिक्षक नेताओं ने अपने भाषण के दौरान कहा कि संघे शक्ति कलियुगे।
यानी जिस संघ में शक्ति होती है उसके आंदोलन के आगे सरकार को झुकना ही पड़ता है। शिक्षकों ने कहा सरकार जब तक सामान काम का समान वेतन नहीं देगी” पुराने शिक्षको की भांति सभी सुविधाएं लागु नही करेगी तब तक शिक्षकों का यह संघ सरकार के सामने झुकने वाली नहीं है। शिक्षको ने आरपार की लड़ाई ठान ली है ।शिक्षकों ने कहा कि जिस दिन से शिक्षक हड़ताल पर है। उसी दिन से सभी विद्यालय बंद है। मौके पर अध्यक्षता अजिमिल्लाह अंसारी ने की वही अनुग्रह नारायण उत्तम कुमार भोला प्रसाद रेनू कुमारी पुष्पा कुमारी स्नेहलता कुमारी सुनील कुमार कमलेश साह नरेंद्र राय सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल थे।