कोबरा के डसने से महिला की मौत, गांव में मातम
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविवार को कोबरा के डसने से एक महिला की मौत हो गई है। मृत महिला गांव के वकील राय की 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिन के करीब बारह बजे अपने दलान में बैठी थी तभी दलान के दीवार से नीचे उतर कोबरा प्रजाति सर्प ने डस लिया। सर्प के डसते ही महिला वही पर मूर्छित हो गिर गई।तभी महिला के परिजनों ने देख उसे संभालने का प्रयास करते कि परिजनों को कोबरा प्रजाति के सर्प दिखाई दिया।सर्प को देख कुछ परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर ले गए। जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।लेकिन परिजनों को संतोष नहीं हुआ तो इलाज के लिए किसी निजी क्लीनिक में ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृत महिला को पांच छोटे छोटे बच्चे है जिसमे सबसे बड़ी लड़की खुश्बू कुमारी,खुसी कुमारी,तनु कुमारी,आंसू कुमारी एक भाई अभिषेक कुमार अपने पिता व पड़ोसियों से लिपट कर रोने लगे।पति घर रहकर मेहनत मजदूरी कर बच्चों के परवरिश करते है। पत्नी के मौत से उदास पति इन छोटे छोटे बच्चों को रोते बिलखे चहरे को देख के रहे थे कि इन छोटे छोटे बच्चों को कौन संभालेगा।बच्चों के चीखने व चिलाने पर आसपास के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर बच्चों सांत्वना दी।
परिवार के सदस्यों ने कोबरा को डंडे के सहारे पकड़ा
वही महिला के मौत के बाद परिवार वालो ने कोबरा को पकड़ लिया है।जो देखने में कोबरा प्रजाति का विषैला सर्प दिखाई दे रहा है।