Homeदेशबिहारराजनीति

पिछले 15 सालों में सरकार ने जन- जन तक पहुंचाई बुनियादी सुविधाएं: माधवी

मांझी में गांव-गांव में घूम योजनाओं की जानकारी दे रहीं जदयू महिला जिलाध्यक्ष

मांझी(सारण)जिले में सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य जदयू द्वारा जारी है. इसी क्रम में जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने माझी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में घूम- घूम कर जन- जन तक नीतीश कुमार की योजनाओं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को उन तक पहुंचा रही हैं. इस क्रम में उन्होंने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के रूदलपुर, माधोपुर, बंगरा, विष्णुपुरा आदि जगहों का दौरा किया और आम लोगों से मिलकर योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने 15 सालों में एक ऐसे कीर्तिमान पर पहुंची है जहां हर किसी का विकास हो हो रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज सरकार जगह-जगह सड़कों का जाल बिछा रही है, घर-घर पानी पहुंचा रही है. एक-एक घर में बिजली पहुंचा रही है. 15 सालों में एक एक व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया है.

माधवी सिंह ने कहा कि 15 साल पहले बिहार में ना तो कोई बुनियादी सुविधा थी ना ही शिक्षा का कोई स्तर था. लेकिन आज 15 साल बाद बिहार में योजनाओं की बौछार कर दी गई है. जगह-जगह सड़कों का जाल बिछ गया है, शिक्षा में बिहार हर साल नया कीर्तिमान रच रहा है. आज हर एक व्यक्ति को अपने बिहारी होने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार की देन है कि आज हम सभी विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो काम किया है वह धरातल पर दिख रहा है. सीएम नीतीश ने जो भी काम किया है वह लोगों तक पहुंचा है.

इस बार विकसित बिहार, नीतीश कुमार है जदयू का नारा

इस मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि नल जल योजना, जल जीवन हरियाली योजना, सात निश्चय योजना, बाल विवाह दहेज प्रथा शराबबंदी करके नीतीश कुमार ने जो बिहार के लोगों के लिए किया है वह काबिले तारीफ है. माधवी सिंह ने विकसित बिहार, नीतीश कुमार का नारा देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है बिहार को अब पूरी तरह से विकसित बनाना ताकि हमारे राज्य देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो जाए. इसके लिए उन्होंने आम लोगों से 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए कहा और भारी बहुमत से उन्होंने फिर से पीएम रहने की बात कही.