Homeक्राईमबिहार

वेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एक पल्सर चालक को मारी गोली

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मुख्यमार्ग लालगंज हाजीपुर के मनुआ गांव के समीप वेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एक पल्सर चालक को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिया.जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वही आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर लालगंज मार्ग को किया अवरुद्ध. सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस प्रसाशन, अपराधियों की पकड़ के लिए जगह जगह नाकेबंदी की जा रही है।इस संबंध में ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार विनीत कुमार,पिता त्रिपुरारी प्रसाद,ग्राम चांदचौरा, गया जिला का निवासी बताया जा रहा है।